नोवामुंडी. नोवामुंडी कॉलेज व मध्य विद्यालय नोवामुंडी में शनिवार को थाना की सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी व अजय पासवान के नेतृत्व में नये कानून, सड़क सुरक्षा व मादक पदार्थ के प्रति जागरूक किया गया. विद्यार्थियों को नये कानून व नशा के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें. बिना हेलमेट बाइक न चलायें. ओवर स्पीड न चलें. मोबाइल चलाते हुए व शराब पीकर गाड़ी न चलायें. चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगायें. कार्यक्रम में अजय पासवान, जैप के जवान संजय कुमार व नोवामुंडी कॉलेज के शिक्षक छात्र , छात्राएं उपस्थित रहे. वहीं मध्य विद्यालय नोवामुंडी बाजार के प्रभारी प्रधानाचार्य सलोमी धनवार, लक्ष्मी पूर्ति, सिम्पु कुमारी एवं स्कूल की सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है