चाईबासा
. झारखंड सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025 में विद्यालय के 48 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इन प्रतिभागियों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीमों के साथ मुकाबला कर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया. विवि में इस सफलता का जश्न मनाने के लिए प्रभात कालीन वंदना सभा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दी. कहा कि निराशा मानव जीवन का सबसे बड़ा शत्रु है, इसलिए निराश होकर किसी भी कार्य को नहीं करना चाहिये. दृढ़ इच्छा और सकारात्मक सोच से ही सफलता मिलती है. प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि उक्त खो-खो प्रतियोगिता में कुमार डुंगी और टोंटो की टीम के खिलाफ मुकाबला हुआ और हम उपविजेता रहे. खेल प्रमुख यशवंत कुमार ने बताया कि चार समूहों में 21 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के रामध्यान मिश्रा, सोनलाल मुंदड़ा, बजरंग लाल चिरानिया, तुलसी प्रसाद ठाकुर, दिलीप गुप्ता, अनंतलाल विश्वकर्मा व सुजीत विश्वकर्मा, छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

