चाईबासा. टोंटो थाना के डुंडुचु के पास शनिवार दोपहर 11 हजार वोल्ट हाइटेंशन तार की चपेट में आकर 21 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल युवक की पहचान गोपी गोप के रूप में की गयी है. हादसे के बाद उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
तीन दिन से लटका है बिजली का तार
परिजनों ने बताया कि शनिवार को गोपी गोप के माता-पिता गांव में मवेशी चारा रहे थे. वे दोपहर को खाना पहुंचाकर लौट रहा था. रास्ते में खेत में लटक रहे हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. बताया जाता है कि युवक ने लटक रहे तार को हाथ से पकड़ कर हटाना चाहा, तो वह करंट की चपेट में आ गया. युवक का दोनों हाथ, सिर और पैर बुरी तरह से झुलस गये हैं. परिजनों ने कहा कि यह बिजली विभाग की घारे लापरवाही है. 3-4 दिनों से खेतों में तार झूल रहा है. लेकिन विभाग ने उसे नहीं हटाया. वहीं, बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा कि उन्हें इस हादसे की कोई जानकारी नहीं मिली है. ग्रामीणों ने मांग की कि दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाए और गांव के सभी जर्जर व झूलते तारों को तत्काल दुरुस्त किया जाये. परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

