गुवा.
झारखंड मजदूर यूनियन ने मंगलवार की देर शाम गुवा बाजार स्थित कार्यालय में बैठक की. इसकी अध्यक्षता यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार ने की. यहां पदाधिकारियों व सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बताया गया कि सेल से हर वर्ष बड़ी संख्या में कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय सेलकर्मियों की संख्या घट रही है. यूनियन ने शीघ्र बहाली प्रक्रिया प्रारंभ कर स्थानीय युवाओं को अवसर देने की मांग की. बताया गया कि सेल के अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था निम्न स्तर पर पहुंच गयी है. इससे छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज संभव नहीं हो पा रहा है. अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर हाइटेक बनाया जाये. यूनियन ने सेल से संचालित विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सकारात्मक पहल की मांग की. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सभी मुद्दों पर विस्तृत ज्ञापन गुवा आ रहे स्टील सेक्रेटरी संदीप पॉन्ड्रिक को सौंपा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

