जैंतगढ़. अखिल ओडिशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के चंपुआ की कर्मियों ने शुक्रवार को सीडीपीओ लक्ष्मीकांति मरांडी के माध्यम से ओडिशा के उप मुख्यमंत्री को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा. आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने समस्याओं व जायज मांगों से अवगत कराया है. उन्होंने खाद्य सामग्री की ढुलाई के दौरान होने वाली समस्याओं का समाधान करने, हर तीन महीने में 900 रुपये का रिचार्ज प्रदान करने व छह महीने में एक बार फेस कैप्चर का आदेश देने का अनुरोध किया है. एमएसपीआइ योजना के तहत हर शनिवार को किशोरियों को दो उबले अंडे और दो कच्चे अंडे देने की व्यवस्था का स्वागत है. उन्होंने इस योजना के तहत आने वाले पैसे को संयुक्त पासबुक में जमा करने की व्यवस्था के साथ एक विशेष वित्तीय प्रणाली प्रदान करने की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि हर जिले में शिकायत निवारण समितियां बनायी जायें. वे स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए जिला मजिस्ट्रेट को सलाह दें. उन्होंने लाभार्थियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने, आंगनबाड़ी आवासों के निर्माण में उचित नियोजन करने, दो महीने के भीतर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सरकारी सहायता देने व नयी शिक्षा नीति से योग्यता के आधार पर सेविका और सहायिकाओं को पदोन्नति की मांग की. मौके पर चंपुआ शाखा की अध्यक्ष ब्रह्मात्री प्रधान व संपादक ममता महाराज आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

