चाईबासा. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने विधि-व्यवस्था और अपराध रोकथाम के लिए मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के कार्यालय में चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने चाईबासा शहर समेत जिले की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया. व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए चाईबासा- चक्रधरपुर के बीच खूंटपानी में पुलिस पिकेट व चाईबासा शहर में ट्रैफिक थाना की स्थापना की मांग की. इसपर पुलिस अधीक्षक से स्थल चयन कर खूंटपानी में अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने को निर्देशित किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि ट्रैफिक थाना को शीघ्र स्वीकृति दी जायेगी. चाईबासा चेंबर ने महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक को त्वरित निदान के लिए आभार जताया. बैठक में चाईबासा से पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक शिवेंद्र, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमण टूटी, थाना प्रभारी तरुण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

