Chaibasa News : गणतंत्र दिवस की तैयारी, पोड़ाहाट स्टेडियम में गूंजे कदमताल

मारवाड़ी 2 से संत जेवियर तक छात्र शामिल, कैडेट्स ने दिखाया अनुशासन
चक्रधरपुर.
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मुख्य समारोह को भव्य बनाने के लिए मंगलवार से पोड़ाहाट स्टेडियम में परेड का रिहर्सल शुरू हो गया. चक्रधरपुर अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों के कैडेट्स और बैंड दल के सदस्यों ने पूरे उत्साह व अनुशासन के साथ इसमें भाग लिया. रिहर्सल में मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कारमेल स्कूल, संत जेवियर स्कूल सहित अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. परेड के दौरान कदमताल, सलामी, बैंड प्रदर्शन और समन्वय का विस्तृत अभ्यास किया गया. प्रशिक्षक इंद्रजीत मुंडा व शिव शंकर प्रधान की देखरेख में अतिथि आगमन से लेकर परेड विसर्जन तक सभी चरणों की बारीकी से तैयारी करायी गयी. अनुमंडल कार्यालय से इंद्रदेव यादव व कपिल देव गोप ने रिहर्सल का निरीक्षण किया. उन्होंने कैडेट्स का हौसला बढ़ाते हुए अनुशासन बनाये रखने और समयबद्धता पर जोर दिया. मालूम हो कि पोड़ाहाट स्टेडियम में ही चक्रधरपुर अनुमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होगा. अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी प्रातः 10:30 बजे झंडोत्तोलन करेंगी, उसके बाद परेड होगी. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जायेंगी, जो देशभक्ति, सामाजिक संदेश व सांस्कृतिक विविधता को रेखांकित करेंगी. प्रशासन व विद्यालय प्रबंधन संयुक्त रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.आनंदपुर : झंडोत्तोलन के लिए समय का हुआ निर्धारण
आनंदपुर. प्रखंड कार्य आनंदपुर में सभी विभाग के कर्मियों की बैठक बीडीओ नाजिया अफरोज की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के लिए समय सारिणी का निर्धारण किया गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय आनंदपुर में 9:05 बजे, सीआरपीएफ कैंप में 9:20 बजे, आनंदपुर थाना में 9:30 बजे तथा स्वास्थ्य केंद्र, रेंज ऑफिस, सभी पंचायत मुख्यालय व प्रखंड के सभी विद्यालय व अन्य संस्थानों में 09:40 से 10 बजे की बीच झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. मौके पर प्रमुख दिलवर खाखा, थाना प्रभारी प्रिंस झा, राजकिशोर महतो, चमन बड़ाइक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




