18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : लगातार अभ्यास से मिलेगी सफलता

जेएलएन कॉलेज में मना शिक्षक दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में बुधवार को हिंदी विभाग की ओर से शिक्षक दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महाविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीनिवास कुमार और वरीय शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित और केक काटकर किया. इसके बाद सुमित्रा बानरा ग्रुप ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डा श्रीनिवास कुमार ने कहा कि कला और प्रतिभा साबित करने के लिए मंच पर आना आवश्यक है. छात्र जीवन खुद को साबित करने का समय है. इसलिए अपनी कला और प्रतिभा निरंतर निखारेंगे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी. इसके पश्चात छात्र- छात्राओं ने शिक्षकों को सम्मानित किया. मौके पर डाॅ नजरुल इस्लाम, पंकज प्रधान, भवानी शंकर मिश्रा, सूरज शर्मा, विजय रवानी, मनसा महतो, कृष्णा महतो, सुनीता महांती, राजेश, किशन बहादुर मौजूद थे.समारोह के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया. रिंकी पंडित ने सिंगल डांस प्रस्तुत किया. जूही तांती ग्रुप ने ऐ गोरी रे, शमा परवीन ने कविता, सोनाली मुर्मू और आलिशा सोरेन ने दिल का राज़ा, प्रियंका साहू ने संबलपुरी, लक्ष्मी केराई ने भाषण, सानिया जामुदा ग्रुप, कुड़माली विभाग से मुस्कान एवं रंजीता महतो ग्रुप, दुलार मुंडरी ने अभी टाइम है मस्ती करने का आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. समारोह को सफल बनाने में राहुल कुमार महतो, राजा षाड़ंगी, राकेश खंडाइत, बलराज महतो, सनत कुमार महतो आदि छात्र-छात्राओं का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel