चाईबासा
. पश्चिम सिंहभूम केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की आमसभा सह सम्मान समारोह का आयोजन सनसाइन रेस्टोरेंट में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश ठक्कर ने की. उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं से संगठन से जुड़े रहने, लाइसेंस का समय पर नवीनीकरण कराने तथा संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया. सचिव रमेश खिरवाल (लड्डू) ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी और सभी सदस्यों से अनुज्ञप्ति, जीएसटी की प्रति तथा प्रतिष्ठान का नाम-बोर्ड सही ढंग से प्रदर्शित रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठान स्वच्छ व व्यवस्थित होना चाहिए और शिड्यूल-एच रिपोर्ट व कैश मेमो सुरक्षित रखने चाहिए. उन्होंने सदस्यता नवीनीकरण फॉर्म शीघ्र भरने तथा लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवश्यक कागजात एसोसिएशन में जमा कराने का भी अनुरोध किया.समाज के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर
प्रांतीय कोषाध्यक्ष सह विशिष्ट अतिथि कृष्णाकांत ने कहा कि दवा विक्रेता न केवल व्यापारी हैं, बल्कि समाज के स्वास्थ्य हित से भी जुड़े हैं. इसलिए उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए. प्रांतीय संगठन सचिव पंकज छाबड़ा ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम का संगठन ऐतिहासिक है और स्वर्गीय संतोष खिरवाल जैसे वरिष्ठ नेताओं ने संगठन को सशक्त बनाया. उन्होंने कहा कि कई पुराने व्यापारी जैसे स्व. सीताराम रूंगटा, स्व अशोक जैन और नंदलाल रुंगटा ने जिले के औषधि व्यवसाय को नयी दिशा दी. प्रांतीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि आशीष चटर्जी ने संगठन में युवा नेतृत्व को आगे लाने की जरूरत बतायी. वहीं झारखंड केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के महासचिव सुभाष मंडल ने कहा कि दवा व्यवसाय में कई बाहरी लोग गलत कार्यों में लिप्त हैं, जिससे पूरे राज्य की छवि प्रभावित हो रही है. उन्होंने ऐसे लोगों की पहचान कर औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना देने की अपील की. उन्होंने सभी व्यापारियों से ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के प्रावधानों का पालन करने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग से बचने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जेसीडीए हर परिस्थितियों में अपने सदस्यों के साथ खड़ा रहेगा.
अतिथियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुभाष मंडल, आशीष चटर्जी, कृष्णा कांत, पंकज छाबड़ा, सतीश ठक्कर, रमेश खिरवाल, स्वप्न दत्ता, रजत घोष सहित कई विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे. सभी का स्वागत पुष्पगुच्छ, माला, अंगवस्त्र और पौधा देकर किया गया. बैठक के अंत में शोकसभा आयोजित की गयी, जिसमें रांची के औषधि निरीक्षक स्व. अमित कुमार, बड़ाजामदा के जगदीश चौधरी, चाईबासा के उज्ज्वल बनर्जी और चक्रधरपुर के सपन भट्टाचार्जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.
संचालन व धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन संगठन के कोषाध्यक्ष रितेश मुंधड़ा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश बुधिया ने दिया. बैठक में मनीष अग्रवाल, अभिजीत गोस्वामी, राजकुमार केडिया, मो. बादशाह, सव्यसाची राय, राकेश शर्मा सहित जिले के दवा व्यवसायी एवं दवा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

