9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : छऊ नृत्य रहा आकर्षण, जैक बोर्ड के टॉपर्स हुए सम्मानित

चक्रधरपुर : शारदा हाई स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया गया वार्षिकोत्सव

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर प्रखंड की चंद्री पंचायत के स्टेट शारदा हाइस्कूल बड़ोदा-बाइडीम में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया. स्कूल के निदेशक सह प्राचार्य भजनलाल महतो ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया, जिसमें शिव भक्त परशुराम की जीवनी पर आधारित छऊ नृत्य, सेमी क्लासिकल डांस, सिद्धू-कान्हू हूल की हुंकार, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर छऊ नृत्य, फ्यूजन डांस, सामूहिक नृत्य, सिस्टर निवेदिता की जीवनी पर नाटक, ‘नया रीति’ पर नाटक और कराटे इवेंट शामिल थे. जैक बोर्ड और विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं साइंस एग्जीबिशन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिला पुरस्कार

वार्षिकोत्सव समारोह में कक्षा 1 के महेश्वर बोदरा, श्रवण कुमार, नित्य प्रधान, कक्षा 2 के स्नेहा नायक, विपक्ष होनहागा, सीताराम टोपनो, कक्षा 3 के रामसय जोंको, सरस्वती हेंब्रम, परिधि प्रधान, कक्षा 4 के साहू देवगम, जयदेव लागुरी, नारायण बुढ़िउली, कक्षा 5 की अंजू मुंडा, सृष्टि प्रधान, जानवी प्रधान, कक्षा 6 की नंदिनी हेंब्रम, सीनू बोदरा, परी प्रधान, कक्षा 7 के आयुष प्रधान, सुमित प्रधान, रश्मि सामड, कक्षा 8 के अंकित गोप, प्रियांशी प्रधान, नीतीश महतो तथा कक्षा 9 के सुषमा महतो, दांसर मुंडा और जगबंधु सिंह सरदार को सम्मानित किया गया.

विनम्र व दयालु मनुष्य बनने के लिए शिक्षा अनिवार्य : खिरोद

मुख्य अतिथि खिरोद चंद्र महतो ने कहा कि शिक्षा एक उद्देश्यपूर्ण गतिविधि है, जिसका लक्ष्य ज्ञान, कौशल विकास और चरित्र निर्माण के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का समग्र विकास करना है. उन्होंने कहा कि विवेकशील, विनम्र और दयालु मनुष्य बनने के लिए शिक्षा अनिवार्य है, जो व्यक्ति के भीतर ज्ञान नामक मूर्त संपत्ति का संचार करती है.

साइंस एग्जीबिशन

जूनियर में लखन एंड ग्रुप व सीनियर में नितेश महतो अव्वल

जैक बोर्ड 2025 परीक्षा में सफल रहे समीक्षा कुमारी, स्नेहा महतो, दीपिका कुमारी, मनीषा महतो, सोनेमनी महतो, मुकेश सोय, समीर महतो, रामराई हांसदा और अमित महतो को मंच पर सम्मानित किया गया. वहीं साइंस एग्जीबिशन की जूनियर श्रेणी में लखन मुंडा एंड ग्रुप, राजबंध महतो एंड ग्रुप, अनु महतो एंड ग्रुप तथा सीनियर श्रेणी में नितेश महतो एंड ग्रुप, निलेश सुंडी एंड ग्रुप, नंदिनी हेंब्रम एंड ग्रुप को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जगदीश चंद्र महतो, प्रोफेसर सीताराम महतो, जगमोहन महतो, राधाकृष्ण प्रधान, मनोज महतो, सत्यनारायण नायक, शशधर गणमाझी, विवेक कांत महतो, मनीष महतो, शेखर महतो, पाइकश बैग, अर्जुन महतो, महेंद्र महतो, विकास प्रधान, जे उषा, दीप्ति मोहंता, नमिता प्रधान समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel