चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. चुनाव पदाधिकारी दिलीप अग्रवाल ने कहा कि नामांकन वापस के निर्धारित समय पर किसी भी उम्मीदवार के ने नाम वापसी नहीं की. कार्यकारिणी सदस्य पद के दो अभ्यर्थी (छोटेलाल गुप्ता व अमरेंद्र मिश्र) के नामांकन पत्र में गड़बड़ी मिली. उनके नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया गया. वहीं, कोषाध्यक्ष, चक्रधरपुर व जगन्नाथपुर अनुमंडल उपाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य के 11 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये.
आठ उम्मीदवारों ने लिखित शिकायत की:
मुख्य चुनाव पदाधिकारी बजरंग लाल चिरानिया ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य को छोड़कर अन्य किसी पद के लिए लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई. कार्यकारिणी सदस्य पद के आठ उम्मीदवारों ने लिखित शिकायत दर्ज करायी. चेंबर की नियमावली में स्पष्ट उल्लेख है कि उम्मीदवारों की योग्यता-(3) कार्यकारिणी समिति के सदस्य किसी पद पर लगातार दो सत्र से अधिक चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. इस नियम के अनुसार कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार छोटेलाल गुप्ता व अमरेंद्र मिश्र का नामांकन अवैध है. इस शिकायत पर गंभीरता पूर्वक अध्ययन व आपसी विचार किया गया. छोटेलाल गुप्ता व अमरेंद्र मिश्र सत्र 2021-23 व 2023-25 के चुनाव में कार्यकारिणी समिति के सदस्य थे. ऐसे में दोनों का नामांकन पत्र अवैध घोषित कर दिया गया. मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक इम्तियाज खान मौजूद थे.छह पदों के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में
अध्यक्ष (एक पद) :
कमल कुमार लाठ और निरंजन अग्रवाल,उपाध्यक्ष (2 पद) :
गौरव मूंधड़ा, छोटेलाल तामसोय व मुदस्सर इमाम खान(जैकी).सचिव (एक पद) :
आयुष दोदराजका व पवन अग्रवाल.सह-सचिव (2 पद) :
जगविंदर प्रताप सिंह, मोहित सुल्तानिया व प्रमोद खिरवाल.ये हुए निर्विरोध
कोषाध्यक्ष (एक पद) :
शंभू पिरोजीवालाचक्रधरपुर अनुमंडल उपाध्यक्ष (1 पद) :
अजय कुमार शर्मा.जगन्नाथपुर अनुमंडल उपाध्यक्ष (1 पद) :
संतोष कुमार गुप्ता.कार्यकारिणी सदस्य (11 पद) :
रमेश पसारी, रवि अग्रवाल, सुष्मिता चटर्जी, राधा मोहन बनर्जी, मोहित चिरानिया, गणेश प्रसाद, अमित ठाकुर, गौतम रुंगटा, अविनाश खिरवाल, प्रकाश उपाध्याय एवं गौरी शंकर अग्रवाल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

