चक्रधरपुर. विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड के सभी प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालयों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान छात्र-छात्राओं को सही तरीके से हाथ धोने की विधि बतायी गयी तथा उन्हें हाथों की स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया. कार्यक्रम के दौरान मध्याह्न भोजन से पहले और बाद में सभी बच्चों ने पंक्तिबद्ध होकर साबुन और स्वच्छ जल से हाथ धोए. शिक्षकों ने उन्हें हाथ धोने के पांच चरण बताए. पहले हाथ गीला करना, साबुन लगाना, हथेलियों और उंगलियों के बीच सफाई करना, नाखूनों की सफाई करना और अंत में स्वच्छ पानी से धोकर हाथ सुखाना था. प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने बताया कि नियमित रूप से हाथ धोने की आदत अपनाने से अनेक संक्रामक बीमारियों से बचाव संभव है. इस अवसर पर बच्चों ने पोस्टर बनाकर और नारे लगाकर हाथ स्वच्छता का संदेश दिया. “स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन ” और “साफ हाथ, खुशहाल जीवन ” जैसे नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा. चक्रधरपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रंजना पांडेय ने विद्यालयों में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हाथ धुलाई एक छोटी-सी आदत है जो बड़े बदलाव ला सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

