चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की केरा पंचायत स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, पर कामयाब नहीं हो सके. घटना शनिवार देर रात की है. रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक झारखंड ग्रामीण बैंक शनिवार को बंद था. इसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने शनिवार आधी रात करीब एक बजे बैंक पहुंचे. बैंक के मुख्य द्वार में लगे तालों को तोड़ दिया. उसके बाद चोरी के नियत से बैंक में घुस गये. मुख्य द्वार के बाद बैंक में और एक गेट में लगे ताले को तोड़ते हुए बैंक में प्रवेश किया. अपराधियों में क्लर्क के केबिन के दरवाजे को खोला. वहां पैसे नहीं मिलने से अपराधी फरार हो गये. रविवार सुबह ग्रामीणों ने बैंक के मुख्य द्वार को खुला देखा, तो चक्रधरपुर थाना को सूचित किया. घटना की सूचना पाते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार दलबल के साथ झारखंड ग्रामीण बैंक केराखास पहुंचे. उन्होंने बैंक के आदेशपाल को बुलाया. बैंक के मुख्य द्वार को बंद करते हुए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करआगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

