चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड के बांकितापी गांव में आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के जिलाध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने सोमवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्रामीणों को उनके लाभ ना मिलने की समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक के बाद ग्रामीणों ने ढिबरी, लालटेन, टॉर्च एवं तख्ती लेकर पदयात्रा एवं विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद बीडीओ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालिका अभियंता और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा. पत्र में बताया गया कि सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन न हो पाने के कारण ग्रामीण पलायन के लिए विवश हैं. बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है और बंद पड़ी पेंशन को चालू करने की मांग की गयी. इसके साथ ही महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने की भी अपील की गयी.बिजली आपूर्ति ठप, लालटेन, टाॅर्च व ढिबरी के सहारे कट रही रात
बांकितापी गांव में पिछले तीन महीने से बिजली की आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीण रात को विद्युत के अभाव में लालटेन, टॉर्च और ढिबरी के सहारे रात गुजार रहे हैं. गांव के चार टोला वर्षों से बिजली की समस्या से अंधेरे में डूबे हैं. विद्युत आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए कई बार स्थानीय विधायक और विभाग को अवगत कराया गया, फिर भी समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों ने मांग की कि वर्तमान में लांडुपदा ग्रिड से जुड़े कनेक्शन को निकटवर्ती कुरूलिया ग्रिड से जोड़ा जाए, क्योंकि लांडुपदा ग्रिड दूर होने और बार-बार फॉल्ट होने के कारण बिजली की अच्छी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. साथ ही, बांकितापी गांव में चारों टोला जगदासाई, बुसुसाई, माधुवासाई में खराब पड़े चापाकल और सोलर जलमीनार की भी शिकायत की गयी. ये पिछले चार महीने से खराब पड़े हैं, जिसके कारण ग्रामीण एक किलोमीटर दूर से पेयजल लाने को बाध्य हैं. विभाग और जनप्रतिनिधियों को कई बार सूचित करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ. मौके पर सोना हेंब्रम, शांति हेंब्रम, बुधनी हेंब्रम, लक्ष्मी हेंब्रम, गौरी गोप, नानिका हेंब्रम, गुरुवारी बोदरा, जोले हेंब्रम, रानी हेंब्रम, राज हेंब्रम, मुरारी हेंब्रम, सोंगा हेंब्रम, चांदमुनी हेंब्रम, संग्राम हेंब्रम, सामू हेंब्रम, कोलेन हेंब्रम, शिवनाथ हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

