चाईबासा. जिला बार एसोसिएशन के सभाकक्ष में महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू की अध्यक्षता में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. मालूम हो कि अधिवक्ता दिनेश पूर्ति का निधन इलाज के दौरान जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल में सोमवार को हो गया था. अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की. फादर ने कहा कि दिनेश पूर्ति एक मृदुभाषी व मिलनसार प्रवृत्ति के अधिवक्ता थे. उनके आकस्मिक निधन से सभी अधिवक्ता मर्माहत हैं. दिनेश पूर्ति ने वर्ष 2021 में बार एसोसिएशन में निबंधन कर प्रैक्टिस शुरू की थी. शोकसभा में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार महतो, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैसर परवेज, अधिवक्ता नलिनी रंजन बक्शी, निरंजन प्रसाद साव, अंकुर चौधरी, नीरज कुमार, सतीश चंद्र महतो, रमेश चौबे, सुभाष चंद्र मिश्रा, जगदानंद प्रधान, दुर्योधन गोप, राजाराम गुप्ता, रघुवर महतो, गौरांग महतो, विमल विश्वकर्मा, हरीश सांडिल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

