10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने या अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर सोमवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

जगन्नाथपुर.

दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर सोमवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू ने की. मौके पर अंचल अधिकारी मनोज झा शामिल रहे. थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने कहा कि पर्व के दौरान किसी को कहीं भी किसी प्रकार की सूचना मिले तो, इसकी जानकारी प्रशासन को दें. शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें. अफवाह पर ध्यान न दें. आपसी भाइचारे के साथ त्योहार मनायें. अगर कोई भ्रामक सामग्री सोशल मीडिया पर डालकर माहौल बिगाड़ने या अफवाह फैलाने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कहा गया कि पूजा के दरम्यान जगन्नाथपुर की साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था, स्वास्थ्य और विद्युत विभाग से संबंधी समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी, दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी और पूजा पंडालों के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया.

पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था रखने का आदेश

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू ने सभी पूजा पंडालों की समस्याओं से अवगत हुए. समय पर समस्याओं का निराकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. पूजा पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था, पंडाल के रास्ते को क्लियर रखने, पंडाल में दो प्रवेश द्वार और दो निकासी द्वार बनाने, पंडाल के अंदर दुकान नहीं लगाने, सभी पूजा पंडालों को अग्निशमन विभाग और विद्युत विभाग की ओर से सुरक्षा का प्रमाण पत्र लेना, विसर्जन में डीजे नहीं बजाने, सभी पूजा पंडाल में कम से कम 04 सीसीटीवी लगाने, रात्रि 10 बजे के बाद साउंड बॉक्स नहीं बजाने, सभी पूजा पंडालों में प्रशासन के पदाधिकारियों के नंबर दर्शाने, सभी पूजा समिति अपने पंडालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.पू

जा कमेटियों ने रखीं समस्याएं, तार की मरम्मत व पेड़ों की छंटाई हो

बैठक में पूजा कमेटियों की समस्याओं पर चर्चा हुई. पूजा कमेटियों के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान जले तार की मरम्मत, पेड़ की छंटनी, लाइसेंस निर्गत करने, पूजा पंडाल के आसपास साफ-सफाई, यातायात, घाट पर लाइट और पानी की व्यवस्था, सड़क पर लाइट की व्यवस्था, सड़क-पुलिया की मरम्मत कराने को कहा गया. बैठक के बाद सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने जगन्नाथपुर के दोनों पूजा पंडाल व नगर का भ्रमण किया. इस अवसर पर एसआइ अभिमन्यु सिंह, एएसआइ विश्वनाथ हेंब्रम, मनमथो प्रधान, आरपी मंडल, जगन्नाथपुर मुंडा, विकास महापात्रो, संग्राम सिंह, मानकी कमिल केराई, पवन कुमार सिंह, प्रदीप गुप्ता, संतोष नाग, हरिश प्रसाद, निराकार बोसा, देवेंद्र गोप, मनोज निषाद, राजकिशोर नायक, सम्मी अपरोज, जावेद ईकबाल व आताब आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel