15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शौच गयी नाबालिग से चार युवकों ने किया दुष्कर्म, तीन हिरासत में

डर से चुप थी पीड़िता, बस्ती में बात फैलने पर माता-पिता को जानकारी हुई

गुवा. बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में बीते 21 जुलाई की शाम शौच गयी 14 वर्षीय छात्रा के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये. सभी आरोपी शादीशुदा व बाल-बच्चेदार हैं. करीब 15 दिनों पर बस्ती में लोगों की बातचीत सुनकर पीड़िता के पिता-माता को जानकारी हुई. पिता ने बेटी से पूछा, तो उसने रोते हुए सारी बातें बती दी. उन्होंने चार अगस्त को बड़ाजामदा ओपी पहुंचकर थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की. बड़ाजामदा पुलिस ने मंगलवार को चाईबासा सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच करायी. पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पीड़िता के माता-पिता ओडिशा के कारा प्लांट में मजदूरी करते हैं. बताया कि उनकी बेटी सातवीं कक्षा की छात्रा है. घटना के दिन स्कूल से घर लौटने के बाद नियमित घरेलू काम-काज की. शाम को घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गयी थी. वहां चारों आरोपी उसे उठाकर झाड़ी की ओर ले गये. बंद कंपनी की चहारदीवारी के निकट झाड़ी के पास चारों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही कथित आरोपितों के परिजनों ने घर पहुंचकर उनके बेटों को छोड़ने के लिए प्रलोभन देने और माफी मांगने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel