मनोहरपुर.
आनंदपुर प्रखंड के समीज स्थित मुक्तिपत्थर के पास मंगलवार शाम में टेंपो पलटने से उसपर सवार सहिया की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गयीं. मृतक का नाम पिरदा भुइयां है. वह आनंदपुर के पुटुंगा गांव की रहने वाली थी. वहीं घायलों में काढ़ेदा गांव निवासी प्यारी भुइयां (38 व रेंगोलडा निवासी 29 वर्षीय मीणा कुमारी शामिल है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है. सभी सहिया गोइलकेरा स्थित सीएचसी से ट्रेनिंग कर लौट रही थी. जानकारी के पिरदा भुइयां अपने साथियों के साथ गाइलेकरा सीएचसी से ट्रेनिंग कर लौट रही थी. सभी सहिया टेंपो से लौट रही थी. चालक नशे में था. इस कारण एक सहिया रास्ते में ही उतर गयी. बाकि सहिया को लेकर आ रही टेंपो आनंदपुर- समीज मार्ग स्थित मुक्तिपत्थर के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें पिरदा की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने सभी को मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने पिरदा भुइयां को मृत घोषित कर दिया. प्यारी भुइयां का दाहिना हाथ टूट गया है, जबकि मीणा कुमारी के पैर में चोट लगी है. आनंदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

