चाईबासा. चाईबासा स्थित सर्किट हाउस में मंगलवार को गोप/गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति की संगठनात्मक बैठक विपिन गोप की अध्यक्षता में हुई. इसमें झारखंड सरकार पर ओबीसी समाज के साथ अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक छल करने का गंभीर आरोप लगाया गया. कहा गया कि चुनाव के समय 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार सत्ता में आते ही वादे को पूरी तरह भूल चुकी है. सरकार गठन के लगभग 22 महीने बाद भी विधानसभा के किसी सत्र में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने से संबंधित एक भी विधेयक का प्रस्तुत नहीं किया गया. यह स्पष्ट करता है कि यह सरकार ओबीसी समाज के अधिकारों को लेकर गंभीर नहीं है. यह सिर्फ प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि सुनियोजित राजनीतिक धोखा है.
झारखंड में सामाजिक न्याय की नहीं, बल्कि कुर्सी बचाने की राजनीति हो रही:
चुनावी घोषणा पत्र में सत्ता में आने के तीन महीने के भीतर 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का वादा किया गया था. वह आज केवल एक खोखला राजनीतिक जुमला बनकर रह गया है. सत्ता मिलते ही वादों से मुकर जाना सिर्फ राजनीतिक बेईमानी नहीं है, बल्कि करोड़ों ओबीसी परिवारों के विश्वास पर सीधा हमला है. आज झारखंड में सामाजिक न्याय की नहीं, बल्कि कुर्सी बचाने की राजनीति हो रही है. बैठक में सरकार में शामिल पार्टी की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाये गये. झारखंड के सात जिलों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण शून्य होना अपने-आप में एक संवैधानिक अपराध है.…तो उग्र आंदोलन किया जायेगा
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि यदि सरकार शीघ्र ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर ठोस, समयबद्ध और स्पष्ट कदम नहीं उठाया, तो राज्यव्यापी आंदोलन को और अधिक उग्र एवं व्यापक रूप दिया जाएगा. समिति ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ओबीसी समाज अब और ठगा जाना स्वीकार नहीं करेगा. अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए निर्णायक संघर्ष करेगा.रामहरि गोप बने केंद्रीय अध्यक्ष :
बैठक में गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति का विस्तार किया गया. सर्वसम्मति से रामहरि गोप को केंद्रीय अध्यक्ष, विपिन गोप को केंद्रीय संरक्षक, राजू पान, सुखदेव गोप एवं रघुनाथ गोप केंद्रीय सलाहकार, भारत गोप व पिपुन बारीक को केंद्रीय उपाध्यक्ष, भास्कर गोप को महासचिव, गोप, राजू गोप को उप सचिव, सोनाराम गोप को केंद्रीय सचिव, रवींद्र बेहरा को संगठन सचिव, संजीत कुमार को संगठन सह सचिव, शैलेश गोप को कोषाध्यक्ष एवं विश्वनाथ गोप को सह कोषाध्यक्ष चुने गये. शुरू गोप व सरिता गोप को केंद्रीय सदस्य बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

