जैंतगढ़. जिला आबकारी अधिकारी सीतारानी पटनायक के निर्देश पर चंपुआ के आबकारी निरीक्षक एच जगा राव के नेतृत्व में विभिन्न गांवों में छापेमारी की गयी. इस क्रम में महुआ से बनी शराब के पाउच व देसी शराब जब्त की गयी. वहीं, चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, बुधवार को विभाग ने गोधुली, इंद्रप्रस्थ, कोडगड़िया, नारदपुर, तलसबेड़ा आदि गांवों में छापेमारी की. 2000 किलोग्राम जावा महुआ व महुआ शराब का पाउच और 221 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. छापेमारी में इंद्रप्रस्थ गांव के रंजीत महनाता से 20 लीटर देसी शराब और एक बाइक, तलसबेड़ा गांव के मुरली महाकुड़ से 22 लीटर देसी शराब और एक बाइक, मुना तिरिया से 15 लीटर और सरत पात्रा से 14 लीटर देसी शराब जब्त की गयी.
इस कार्रवाई में ओआइसी बटकृष्णा राउत, एएसआइ विजय कुमार महानता, स्टाफ सुरेंद्र महानता, नमिता नायक, रंजन बिशोई व संतोष बेहरा प्रमुख रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

