चाईबासा. चाईबासा शहर के नीमडीह मोहल्ला और मधुबाजार में नगर परिषद की ओर से संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (अर्बन हेल्थ सेंटर) इन दिनों खुद बीमार हैं. यहां ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) जांच करने वाला उपकरण खराब है. मधुमेह जांच के लिए स्ट्रिप नहीं है. हीमोग्लोबिन जांच का किट तक नहीं है. क्लिनिक में जरूरी दवाओं का अभाव है. यहां सिर्फ पैरासिटामोल और एंटी बायोटिक गोलियां हैं. मरीजों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां मरीजों के आना लगभग बंद हो गया है. मोहल्ले व आसपास के मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. वर्तमान में घर-घर में लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं. उवे सर्दी-खांसी और बुखार की दवा मेडिकल दुकानों से खरीदकर खा रहे हैं. अधिक परेशानी होने पर सदर अस्पताल जा रहे हैं.
नर्स के भरोसे चल रहा सेंटर
जानकारी के अनुसार, लाखों रुपये खर्च कर बने अरबन हेल्थ सेंटर का संचालन बिना डॉक्टर के हो रहा है. पूर्व में डॉ एमपी गोपालिका यहां मरीजों को देखती थीं. करीब छह माह से चिकित्सक नहीं आ रहे हैं. ऐसे में स्टाफ नर्स से काम चलाना पड़ रहा है. सेंटर के कर्मियों के अनुसार, रोजाना 30- 40 मरीज आते हैं. जरूरी दवा नहीं रहने और जांच नहीं होने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है.कर्मियों को चार माह से नहीं मिला वेतन
इस सेंटर का संचालन नगर परिषद के माध्यम से हो रहा है. नप के सिटी मैनेजर द्वारा कर्मियों को वेतन भुगतान किया जाता है. चार माह से वेतन नहीं दिया गया है. दवा का अभाव हो गया है. इससे कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.मधुबाजार सेंटर : छह माह पहले दवा एक्सपायर्ड हो गयीं
मधुबाजार स्थित अरबन हेल्थ सेंटर की स्थिति वैसी ही है. सेंटर की नर्स गुरुवारी सुंडी के अनुसार, अभी सर्दी, बुखार और खांसी के मरीज आ रहे हैं. दवा नहीं रहने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है. मरीज कहते हैं कि जांच उपकरण खराब है. दवा भी नहीं है, तो ऐसे हेल्थ सेंटर का क्या फायदा. इसे बंद कर देना चाहिए. नर्स ने बताया कि हेल्थ सेंटर में डॉ शमा परवीन बैठती हैं, लेकिन दवा नहीं है. उपलब्ध दवाएं छह माह पहले एक्सपायरी हो गयी हैं. कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. जो वेतन मिलता है, उसमें कटौती हो जाती है. यहां भी बीपी और मधुमेह जांच मशीन खराब है.दवा व वेतन जल्द मिलने का आश्वासन
छोटा नीमडीह मोहल्ले के अरबन हेल्थ सेंटर के कर्मियों ने नगर परिषद के सिटी मैनेजर से मुलाकात की है. सिटी मैनेजर ने वेतन व दवा आदि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. कुछ कठिनाइयों की वजह से दवा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. दवा और वेतन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया है.– पूर्णिमा विश्वकर्मा,
स्टाफ नर्स, अर्बन हेल्थ सेंटर, छोटा नीमडीहडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

