चाईबासा. चाईबासा में बीते दिनों सरेआम बैंक ऑफ बड़ौदा के मेन गेट पर आइबीपी पेट्रोल पंप कर्मी से पांच लाख रुपये लूटकांड का मुख्य आरोपी मधु लोहार समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपियों में मधु लोहार उर्फ बिधा उर्फ बेदा (29), गोपी बारी (35) व मोतीलाल हेंब्रम शामिल हैं. उक्त जानकारी मंगलवार को एसडीपीओ बहामन टूटी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
दो आरोपी राजनगर व एक मझगांव का निवासी:
आरोपी मधु लोहार राजनगर (सरायकेला) थाना क्षेत्र के केशरगाड़िया का निवासी है. वहीं, , गोपी बारी मयूरभंज (ओडिशा) जिला के जामदा थानांतर्गत सोनामारा का निवासी है. वह फिलहाल राजनगर थाना के केशरगाड़िया में रहता है. आरोपी मोतीलाल हेंब्रम मझगांव थाना क्षेत्र के पांडुवाबुरु गांव का रहनेवाला है. वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुपलसाई में किराये के मकान पर रहता है. आरोपी मधु लोहार के खिलाफ राजनगर थाना में 21 मार्च 2025 को धारा 126 (2), 115 (2), 117 (2), 304 (2) (5) बीएनएस कांड दर्ज है.अबतक 1.12 लाख रुपये जब्त, आठ आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस लूट गये पांच लाख रुपये में से 1,12,500 बरामद कर सकी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 26,000 रुपये, दो बाइक व दो मोबाइल बरामद किया गया है. इसके पूर्व तीन सितंबर, 2025 को पुलिस ने लूटकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनके पास से 86,500 रुपये नकद, देसी कट्टा, दो बाइक, दो हेलमेट, दो मोबाइल व कपड़ा बरामद किया था.अन्य आरोपियों की तलाश जारी:
उन्होंने बताया कि अन्य फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अनुसंधान जारी है. ज्ञात हो कि एक सितंबर, 2025 को चाईबासा की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने आइबीपी पेट्रोल पंप कर्मी से अपराधियों ने हमला कर पांच लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. सदर थाना में धारा 309(6) बीएनएस दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

