चाईबासा. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आगामी 13 दिसंबर से शुरू हो रहे अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला अंडर -14 टीम का चयन ट्रायल मंगलवार को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में हुआ. चयन प्रक्रिया में पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखंडों से करीब 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया के विभिन्न पैमानों पर परखने के बाद सज्जन शर्मा की अध्यक्षता वाली जूनियर चयन समिति ने 22 खिलाड़ियों शार्टलिस्ट किया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि शार्टलिस्ट किये गये सभी खिलाड़ियों के दस्तावेजों को जांच के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के कार्यालय को प्रेषित किया जायेगा. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद चयनित खिलाड़ियों का 10 दिनों का कैंप बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे. कैंप के दरम्यान ही खिलाड़ियों को दो टीमों में विभाजित कर ट्रायल मैच आयोजित किये जायेंगे. इसके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जायेगा. श्री सिंह बताया कि अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों को छह जोन में बांटा गया है, जिसके तहत पश्चिमी सिंहभूम को दक्षिण जोन में रखा गया है. इस जोन में पश्चिमी सिंहभूम के अलावा जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां एवं खूंटी जिला शामिल हैं. सभी जोन के मैच ग्रुप लीग आधार पर खेले जायेंगे तथा प्रत्येक जोन में पहले स्थान पर रहनेवाली टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई करेगी. चयनित खिलाड़ी प्रशांत कुमार गोप, आर्यन गोप, वैभव सेनगुप्ता, रोमित कुमार, नमन साहू, अविरल, अली अशरफ होदा, हर्ष सिंह,अर्नव साव, नीरज सिंह, प्रतीक अवस्थी, अचिंत्य आर्यन, सोहन जयसवाल, आयांश श्रीवास्तव, आमिर परवेज, सुदीप चटर्जी, प्रिंस राज महतो, युवराज सिंह, मौर्य राठौड़, पीयूष कुणाल, अरव पाल व कुमैल अशरफ शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

