8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्टेट लूट गिरोह का मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार, पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न थानों में 19 मामले दर्ज

इंटर स्टेट लूटपाट गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गये बाइक समेत कई अन्य असलहे बरामद किए हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई.

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने इंटर स्टेट लूटपाट गिरोह का मास्टरमाइंड नितेश चतोंबा समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि राजनगर- सरायकेला की ओर से अपराधी नितेश चतोंबा अपने एक साथी के साथ चाईबासा की ओर लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आनेवाला है.

वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया आरोपी

इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक विस्तृत रणनीति बनाकर सदर अनुमंडल पुलिस दिलीप खलखो के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. साथ ही छापामारी दल द्वारा आयता गांव के कुजू पुलिया के निकट चेकनाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई. जांच के क्रम में एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस को देखकर भागने के क्रम में खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये गये दोनों व्यक्तियों के पास से एक दोनाली कट्टा, दो जिंदा गोली, एक कारतूस का खोखा, एक लोहे का दाउली, एक प्लास्टिक का पिस्टल, एक मोबाइल, तीन एयरटेल का सिम समेत एक बाइक बरामद किया गया.

हत्या, डकैती, रंगदारी, लूट एवं चोरी की स्वीकारी बात

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता पूर्व में भी रंगदारी, चोरी, लूट, डकैती तथा हत्या जैसे कांडों में भी स्वीकार किया हैं. उक्त दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर नोवामुंडी थाना से लूटे गये तीन बाइक को बरामद किया गया है. साथ ही सदर थाना में रेशमा खातुन को हत्या करने के उद्देश्य से बड़ी बाजार आने के लिए प्रयोग किये गये बाइक को भी बरामद किया गया है.

Also Read: Jharkhand News: जमीन नहीं मिलने से नाराज टाना भगत उतरे सड़क पर, गुमला-लोहरदगा मार्ग रहा घंटों जाम

अंगरक्षक से लूटा गया इंसास राइफल पहुंच गया था ओड़िशा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष गोइलकेरा थानांतर्गत झीलरुवां गांव में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों की हत्या कर लूटे गये राइफल और गोली में से एक इंसास राइफल तथा गोली सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय सदस्य ललित सिजुई द्वारा नितेश चातोंबा के पास ले जाया गया था और सुनियोजित योजना के तहत नितेश चातोंबा और ललित सिजुई अपने अन्य सात सहयोगियों के साथ मिलकर रायरंगपुर थानांतर्गत बदड़ा में एक पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर उससे 15 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में प्रयुक्त इंसास राइफल को मयूरभंज पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने इन मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है.

आपराधिक गिरोह में ये लोग हैं शामिल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिसंबर 2021 में अभियुक्त नितेश चातोम्बा जेल से छुटने के बाद चंदन सिंह कुलडी उर्फ जंगली, समीर मुंडा उर्फ जमादार, मनोज कुंकल, गोविंद मांझी, पलटन कुलडी, रंजित नाग उर्फ उड़िया, श्याम बिरुवा उर्फ दीपक, परेश बिरुवा उर्फ प्रेम, ललित सिजुई, अशोक जोंको, राकेश ठाकुर उर्फ लंगड़, शिवशंकर जोंको उर्फ पाड़ेया, हरिश गोप, रतनलाल तांती, जॉन संजय लामाय, आनंद पुरती, बृहस्पति गोराई, विजय हेंब्रम, सिपाही बोदरा, मारकण्डेय कुंटिया और सोमाय सुंडी मिलकर एक आपराधिक गिरोह बनाया और योजनाबद्ध तरीके से पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र और ओड़िशा के सीमावर्ती जिले में विभिन्न चोरी, लूट, डकैती तथा हत्या की घटना को अंजाम दिया है. उक्त आराेपियों में समीर मुंडा उर्फ जमादार, मनोज कुंकल, गोविंद मांझी, पलटन कुलडी, रंजित नाग उर्फ उड़ीया, ललित सिजुई, आनंद पुरती, हरिश गोप, रतनलाल तांती, सोमाय सुण्डी तथा राकेश ठाकुर उर्फ लंगड़ को चाईबासा तथा ओड़िशा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में एसडीपीओ दिलीप खलखो, पुलिस निरीक्षक खुर्शीद आलम, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम, मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार, राम कृष्ण मुर्मू, व थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द, 1289 पदों पर जूनियर इंजीनियर्स की होनी थी नियुक्ति

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें