चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चार सत्र के 195 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार रहेंगे. उनके परिधान धारण के लिए कक्षा का निर्माण हो चुका है. कक्ष के सामने से शोभायात्रा प्रारंभ होगी. मंगलवार को पूर्ण रिहर्सल किया गया. समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुबह 9 बजे से दीक्षांत मंडप में होगा. छात्र-छात्राओं के साथ आने वाले अभिभावकों के लिए विशेष पंडाल बनाया गया है. सभागार में जगह कम होने के कारण अभिभावकों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. अभिभावकों का पंडाल में प्रवेश सवेरे 10 बजे तक हो पायेगा. मंगलवार को वीसी ने बैठने की व्यवस्था, शोभा यात्रा, उपाधि वितरण के लिए मेडल, प्रमाण पत्रों का व्यवस्थीकरण का कार्य का समितियों के सदस्यों के साथ मुआयना किया. केयू के प्रवक्ता डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि लोकार्पित होने वाली स्मारिका का प्रकाशन हो चुका है. कुलपति प्रो. डॉ.अंजिला गुप्ता ने स्वयं सभी जगह का निरीक्षण किया. कोल्हान विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों के क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों के लिए उपनिदेशक जनसंपर्क पदाधिकारी ने पास जारी किया है. सभागार में पत्रकारों, सीनेट, सिंडिकेट के सदस्यों, अकादमी काउंसिल के सदस्य, विभाग अध्यक्ष, प्राचार्य व आमंत्रितों के लिए बैठने की पंक्ति निर्धारित कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

