चक्रधरपुर.
झारखंड की समृद्ध लोककला और संस्कृति को बचाने के लिए बनमालीपुर में लट्टू उरांव कल्याण समिति की ओर से 1 अक्तूबर से जनजातीय लोककला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस भव्य आयोजन में चक्रधरपुर विधानसभा से कुल 17 छऊ नृत्य मंडलियां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी. महोत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को विशेष बैठक की गयी. इसमें छऊ नृत्य टीमों के मैनेजर, समिति के पदाधिकारी और संरक्षक सुखराम उरांव मौजूद रहे.
बैठक में लॉटरी के माध्यम से सभी टीमों को क्रमवार प्रस्तुति का समय दिया गया. साथ ही भाग लेने वाली सभी टीमों को अभ्यास और तैयारी के लिए 20-20 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा दी गयी. आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा. विधायक सुखराम उरांव ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी. कहा कि छऊ नृत्य न सिर्फ झारखंड की अस्मिता और परंपरा का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है. उन्होंने प्रतियोगिता में तय नियमों का पालन करने का भी निर्देश दिया. यह आयोजन स्थानीय लोगों के बीच उत्सव का माहौल बनाने के साथ-साथ जनजातीय कला संस्कृति को जीवंत बनाये रखने की एक सराहनीय पहल मानी जा रही है. इस मौके पर पीरू हेम्ब्रम, प्रदीप महतो, मदन बोदरा, मथुरा गागराई सहित सभी 17 छऊ नृत्य टीमों के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

