चाईबासा. चाईबासा के पिल्लई टाउन हॉल में रविवार को चाईबासा चेंबर की 15वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में सर्वप्रथम 21 सदस्यीय कार्यसमिति को मंच पर आमंत्रित किया गया. चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया. चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में व्यवसाय हित में अनेकों कार्य हुए हैं. इसका आकलन सदस्य स्वयं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे व्यापारी हित में कार्य करने के लिए हमेशा तैयार हैं. वहीं चेंबर के आजीवन ट्रस्टी सह पूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा आजीवन ट्रस्टी नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष शिबूलाल अग्रवाल, विकास गोयल ने भी आमसभा को संबोधित किया.
कोषाध्यक्ष ने प्रस्तुत के आय-व्यय के लेखा जोखा
कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल ने दो वर्षों का आय- व्यय का विवरण प्रस्तुत किया. इसमें बताया कि चेंबर द्वारा यूनियन एवं एचडीएफसी बैंक में 42 लाख 48 हजार 64 रुपये 71 पैसे फिक्स डिपोजिट किया गया है. इसमें यूनियन बैंक के सेविंग एकाउंट में 54,864.71 रुपये व एफएफडी खाते में तीन लाख पचास हजार, एचडीएफसी बैंक में 38 लाख फिक्स डिपोजिट किया गया है. रिन्युअल मेंबरशिप में 1.65 लाख रुपये जमा हुए. वहीं सेल ऑफ न्यू मेंबरशिप में 23,800 रुपये, पुरुष वर्ग के न्यू मेंबरशिप से 11 लाख, न्यू महिला मेंबरशिप से 1.33 लाख रुपये आए. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक से ब्याज में 2.21,665 रुपये, यूनियन बैंक से 2.57,874 रुपये आए.सदस्यों ने साझा किये सुझाव
इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि प्रमंडलीय मनोनीत कार्यकारिणी सदस्य का मनोनयन प्रमंडलीय उपाध्यक्ष के रूप में हो, उसे सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया. खुले सत्र में सदस्यों ने अध्यक्ष से प्रश्न पूछे व सुझाव भी रखे. जिसे अंकित कर लिया गया. वहीं कार्यसमिति में विचाराधीन सवालों का सवालों का समुचित जवाब दिया गया. पांच सदस्य राजकुमार अग्रवाल, मनोज प्रसाद, अनीस अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल व संजय गुप्ता के निधन पर शोक प्रकट किया गया. इसके बाद राष्ट्र गान के साथ आमसभा का समापन कर दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन सयुंक्त सचिव हाजी वकील खान ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

