जगन्नाथपुर.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड स्थित पुरनापानी की नीमडीह पंचायत में कुचिया नदी पर पुल निर्माण जारी है. ग्रामीण कई वर्षों से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे. मंत्री दीपक बिरुवा के प्रयास से योजना स्वीकृत हुई. पुलिया पूर्ण होने पर बान्डीजारी व कुचिया गांव के लिए वरदान साबित होगी. फिलहाल चारपहिया वाहन गांव में प्रवेश करना असंभव सा है. बान्डीजारी के ग्रामीणों ने बताया गया कि पुल निर्माण से कुचिया, बान्डीजारी, पुरनापानी, गिदीयाबुरु, बिरसिंगहातु आदि के ग्रामीणों को अस्पताल, स्कूल, बाजार-हाट व पुलिस गस्त दल को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. पुल निर्मित होने से बान्डीजारी गांव मुख्य सड़क होते हुए कुचिया गांव से जुड़ जायेगा. इससे लगभग 10 हजार ग्रामीण लाभान्वित होंगे. चयनित स्थल का सर्वेक्षण कर डीपीआर तैयार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

