चाईबासा. चाईबासा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महुलसाई में बीती रात चोरों ने एक मेडिकल स्टोर सहित दो दुकानों को निशाना बनाया. सबसे बड़ी वारदात महुलसाई स्थित दुकान संचालक डॉ अनंत महतो मेडिकल हॉल में हुई, जहां से चोरों ने 1,30,000 नकद, 25 ब्लैंक चेक और एक मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर लिया.
सुबह पता चली घटना, टूटा मिला इंटरलॉक:
डॉ. अनंत महतो को घटना की जानकारी सुबह हुई, जब वे प्रतिदिन की तरह दुकान खोलने पहुंचे. उन्होंने देखा कि दुकान के शटर का इंटरलॉक टूटा हुआ है. अंदर जाने पर जब उन्होंने काउंटर खोला, तो उसमें रखी नकदी और चेक गायब मिले. इसके बाद उन्होंने तुरंत मुफस्सिल थाना को सूचना दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन:
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

