चंद्रपुरा, पश्चिमपल्ली की एच टाइप कॉलोनी में बुधवार की सुबह नाली में एक युवक का शव मिला. उसके माथे पर चोट के निशान थे. मृतक की पहचान छोटू मियां (27 वर्ष) के रूप में की गयी. वह चंद्रपुरा स्टेशन के पास रहता था. युवक की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया. घटनास्थल के नजदीक रहने वाले मृतक के एक रिश्तेदार के अनुसार वह मिर्गी का मरीज था तथा हमेशा नशा करता था. आशंका है कि संकरे नाली में गिरने से उसकी मौत हुई है. परिजन शव अपने साथ ले गये. मृतक शादीशुदा तथा तीन बच्चियों का पिता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

