बोकारो थर्मल, वर्षों से लंबित मांगों और स्मार्ट मीटर के विरोध को लेकर बीटीपीएस के सप्लाई मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को एडीएम भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. मोर्चा के पदाधिकारियों ने 30 अक्तूबर के प्रस्तावित टूल डाउन हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. प्रदर्शन के बाद सभा भी हुई, जिसकी अध्यक्षता व संचालन मोर्चा के ब्रजकिशोर सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि सप्लाई मजदूरों को भी स्थाई कामगारों की तरह एनर्जी एलाउंस दिया जाये. मासिक वेतन से बिजली बिल काटने, अवैध और विवादित स्मार्ट मीटर को रद्द करने, चिकित्सा सुविधा सहित 2019 के त्रिपक्षीय समझौते को लागू करने की मांग भी दोहरायी गयी. नवीन कुमार पाठक, गणेश राम, रघुवर सिंह, जय मिश्रा और नागेश्वर महतो ने संबोधित किया. सभा के बाद डीजीएम कालीचरण शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर आबिद परवेज, असीम तिवारी, अरुण सिंह, हरपाल सिंह, अमरनाथ सिंह, मुरारी, किशोरी, लक्ष्मी लाल, संजय सिंह, श्रीराम सिंह, मो मुन्नाफ, संजय प्रसाद, ओमप्रकाश चौधरी, सतीश प्रसाद, ब्रह्मदेव प्रसाद, दिनेश सिंह, राज कुमार यादव, सुरेश प्रसाद, अमरजीत सिंह, दीनबंधु ओझा, एस राय, महेंद्र राम, रमोद कुमार, अनिल सिंह, तरुण गुप्ता आदि थे.
आंदोलन को कैंटीन मजदूरों का मिला समर्थन
सप्लाई मजदूरों द्वारा 30 अक्टूबर को की जाने वाली टूल डाउन हड़ताल को डीवीसी पावर प्लांट स्थित कैंटीन मजदूरों ने भी समर्थन दिया है. वे लोग भी उस दिरन हड़ताल में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

