गांधीनगर, गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चार नंबर रथ मंदिर गांधी क्लब के समीप रहने वाले ललकु सिंह की पत्नी संजू देवी (28 वर्ष) का शव उसके क्वार्टर से फंदे से लटका मिला. ललकु सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व ही बिहार के नवादा निवासी संजू देवी से शादी की थी. पूर्व के पति से उसके तीन बच्चे हैं. एक चार वर्षीय पुत्री भी साथ में रहती थी. रविवार की शाम लगभग सात बजे सब्जी लाने गये थे. रात लगभग नौ बजे लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था. बहुत आवाज देने के बाद बच्ची ने किसी तरह दरवाजा खोला. कमरे में संजू का शव रेलिंग में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था. इधर, सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, एसआइ रवि नारायण झा घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. रात में कमरे को बंद करवा कर मृतका के पति को थाने ले गये.
दो माह पहले हुई थी दूसरी शादी
सोमवार की दोपहर मृतका की मां गिरिजा देवी, भाई दीपक कुमार तथा मौसा दुलारी प्रसाद नवादा के तीरजला गांव से पहुंचे. भाई ने बताया कि संजू के पहले पति की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी थी. उससे एक पुत्र ऋतिक (8 वर्ष) तथा दो पुत्री मानवी (5 वर्ष) व जाह्नवी (3 वर्ष) है. पति की मौत के बाद वहां तनाव में रहती थी. इसलिए उसकी दूसरी शादी कराये थे. कुछ दिन पूर्व ही वह यहां आयी थी. सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

