Bokaro News : जैनामोड़. बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र के कुंडौरी निवासी निर्मल साव की पत्नी गुड़िया देवी से तुपकाडीह कुरुक्षेत्र नगर निवासी चितरंजन महतो ने दो लाख रुपये दो वर्ष पूर्व दुगुना देने की बात कह कर लिया था. चितरजंन महतो ने गुड़िया देवी को बताया कि सारा पैसा डूब गया. इसके बाद सदमे में आ कर गुड़िया देवी ने सोमवार की रात जहर खा लिया. इलाज के क्रम में बीजीएच में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतका के आक्रोशित परिजनों ने चितरंजन साव के घर के बाहर मंगलवार की दोपहर शव रख कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले में हस्तक्षेप किया. मृतका गुड़िया देवी के पति निर्मल साव ने पुलिस को बताया कि दो साल पूर्व पड़ोसी चितरंजन महतो ने पत्नी से दो साल में डबल देने की बात कहकर दो लाख रुपया लिया था. पत्नी जब पैसा मांगने पहुंची तो चित्तरंजन ने सारा पैसा डूब जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया, जिससे सदमे में आ कर पत्नी गुड़िया देवी ने जहर खा कर जान दे दी. पति ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर आरोपी चितरंजन महतो के घर के बाहर शव को रख कर आत्महत्या के लिए प्रेरित की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार गुड़िया देवी का पति टेंपो चलाता है, जो भी जमा-पूंजी थी, उस पैसे को दुगुनी करने के लिए चितरंजन महतो को दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

