Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो हिंदुस्तान पुल स्थित दामोदर नदी पर गुरुवार की देर शाम को एक महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. बेरमो पुलिस महिला को बचा कर अपने साथ थाना ले आयी. जानकारी के अनुसार महिला जैनामोड़ की रहने वाली है. पूछे जाने पर महिला ने बताया कि उसका बेटा और बहू हर वक्त झगड़ा करते हैं, जिससे वह काफी तनाव में रहती है. आज भी झगड़ा होने पर वह भाड़े की गाड़ी से फुसरो पहुंच कर दामोदर नदी में कूदने जा रही थी. तभी स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने आकर बीच बचाव किया. बेरमो थाना प्रभारी रोहित सिंह ने महिला को दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाने को लेकर काफी समझाया और बांड भरवाकर उसके बेटे व बहू के साथ घर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

