फुसरो. एक महिला ने यौन शाेषण का आरोप लगा कर बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत करगली तीन नंबर निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र राजा सिंह की शादी रुकवा दी. शादी समारोह नवादा में चल रहा था. मानवाधिकार की महिलाओं के साथ पहुंची महिला ने जमकर हंगामा किया. बताया कि वह गोला की रहने वाली है और दो बच्चों की मां है. वर्ष 2021 से राजा का उसके साथ अफेयर चल रहा है और शादीशुदा की तरह जिंदगी बिता रही हैं. कई बार राजा ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण भी किया. सात मार्च को राजा के दोस्त से उसकी शादी के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद उसने बेरमो महिला थाना में आवेदन दिया और मानवाधिकार संगठन से संपर्क किया. इधर, राजा के बारे में जानने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया. नवादा थाना पुलिस पहुंची और राजा और उसके परिजनों को थाना ले गयी. लड़की पक्ष के लोग भी थाना पहुंचे और लड़का पक्ष से विवाह में हुआ खर्च वापस करने को कहा. कई घंटे तक थाना में भी हंगामा हुआ. बाद में नवादा थाना की पुलिस ने मामले को बेरमो महिला थाना भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है