20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : काम के बदौलत फिर सत्ता में लौटेंगे : कल्पना

BOKARO NEWS : रांची से डुमरी जाने के क्रम में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शनिवार को सीसीएल ढोरी एरिया के चपरी रेस्ट हाउस में रुकीं. यहां फुसरो नगर कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया.

बेरमो फोटो जेपीजी 19-23 नावाडीह में कल्पना सोरेन का स्वागत करते लोग बेरमो/नावाडीह. रांची से डुमरी जाने के क्रम में गांडेय विधायक व जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन शनिवार को सीसीएल ढोरी एरिया के चपरी रेस्ट हाउस में रुकीं. यहां फुसरो नगर कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया. मौके पर सूबे की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी, झामुमो के युवा नेता अखिलेश महतो, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, भोलू खान, फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो, नगर सचिव अनिल रजवार, मेहताब खान, अजय साव, चंदन कुमार, अजय महतो आदि थे. मौके पर प्रभात खबर से बातचीत में श्रीमती सोरेन ने कहा कि कहा कि अपने कार्यों के बदौलत फिर हमलोग सत्ता में लौटेंगे. हेमंत सोरेन की सरकार ने लगातार योजनाएं धरातल पर उतारी हैं, जिसका सीधा लाभ जनता को मिला है. हम लोग इसे जनता के बीच रख रहे हैं. इन्हीं योजनाओं को लेकर जनता के बीच जायेंगे. आगे भी हमलोग राज्य व यहां की जनता के हित में बेहतर कार्य करेंगे. हमलोगों ने झारखंडवासियों को राहत व मान-सम्मान दिया है, उसका लाभ हमें मिलेगा. मंईयां यात्रा काे भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है. आज हम लोग जगरनाथ दादा का आशीर्वाद व मंत्री बेबी देवी को साथ लेकर अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं. इसके बाद चपरी से नावाडीह होते हुए डुमरी तक बाइक जुलूस निकाली. इस क्रम में श्रीमती सोरेन और मंत्री बेबी देवी ने नावाडीह चौक में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. नावाडीह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीमती सोरेन ने कहा कि राज्य की अबुआ सरकार ने आधी आबादी को सम्मान दिया. 53 लाख महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रति माह एक हजार रुपया दिया जा रहा है. दिसंबर माह से इसे 25 सौ किया जायेगा. कहा कि राज्य में बढ़ते विकास को देख कर बहारीतंत्र अबुआ सरकार को रोकने के लिए साजिश कर रही है. झारखंडवासियों को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देना है. मौके पर नावाडीह प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, जिला सचिव जयनारायण महतो, मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, सचिव नरेश कुमार विश्वकर्मा, मुखिया जयनाथ महतो, पंसस निर्मल महतो, जयनाथ रजक, झामुमो सचिव सोनाराम हेंब्रम, युवा अध्यक्ष तापेश्वर महतो, पूर्व मुखिया भेखलाल महतो, दलित नेता भरत दास, शाहीद अंसारी, भुवनेश्वर महतो, राउफ हुसैन, सलार खान, विलसी देवी, मालती देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें