13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: पिट की खुदाई के बाद आम बागवानी लाभुकों को पौधों का इंतजार

Giridih News: जामताड़ा की राखी नर्सरी लाभुकों को उपलब्ध करायेगी पौधे

Giridih News: अशोक शर्मा, बेंगाबाद.

प्रखंड के 540 एकड़ भूखंड में बिरसा मुंडा आम बागवानी के तहत पौधरोपण किया जाना है. इसके लिए लाभुकों के चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभुकों ने पिट की खुदाई तो कर ली है, पर चार माह से वे पौधों का इंतजार कर रहे हैं. पौधों के साथ-साथ पिट में डाले जानेवाले उर्वरक भी लाभुकों को अब तक नहीं मिला है. बरसात का मौसम भी बीत रहा है. समय पर पौधा नहीं मिलने से उसे लगाने में भी कठिनाई होगी. इसका खामियाजा लाभुकों को उठाना पड़ सकता है.

पिट भरने लगा है पानी से :

लाभुक लगातार अपने रोजगार सेवकों से पौधों की मांग कर रहे हैं, पर इसे लेकर अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है. लाभुकों का कहना है कि समय पर पौधे उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं. ऐसे में जब बरसात का मौसम गुजर जायेगा तो पौधे लगाने में परेशानी होगी. वहीं पिट भी पानी से भरने लगा है. इस दिशा में विभाग को शीघ्र पहल करने की जरूरत है.

एक एकड़ जमीन में लगने हैं 192 पौधे :

बताया जाता है कि प्रति एकड़ 192 पौधे लगाये जाने हैं. इसमें 112 फलदार, जबकि 80 इमारती लकड़ी के पौधे लगाये जाने हैं. फलदार पौधों में आम, अमरूद, नींबू, कटहल, बेर सहित अन्य प्रजाति के पौधे शामिल हैं. इमारती में महोगनी और सागवान के पौधे लगाने हैं. उन्नत नस्लों के पौधे लगाने के लिए विभाग की ओर से टेंडर की प्रकिया भी पूरी होने की बात बतायी गयी है, पर अब तक लाभुकों को पौधे नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ती ही जा रही है.

अगस्त के बाद पौधों की दो महीने विशेष निगरानी जरूरी :

इधर, कृषि विज्ञान केंद्र के पादप विशेषज्ञ मधुकर कुमार का कहना है कि पौधरोपण के लिए जुलाई और अगस्त का महीना उत्तम माना जाता है. इस माह में पर्याप्त बारिश होने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं. उनमें रोग लगने की संभावना भी कम रहती है. मवेशियों पर नियंत्रण होने से उसकी सुरक्षा पर कम ध्यान देना पड़ता है. कहा कि अगस्त के बाद पौधे लगाने पर दो माह तक विशेष निगरानी करनी पड़ती है.

जामताड़ा की राखी नर्सरी को मिली है जिम्मेदारी :

मनरेगा की बीपीओ हेमलता कुमारी ने बताया कि बेंगाबाद की 540 एकड़ भूमि पर बिरसा मुंडा आम बागवानी के तहत पौधे लगाने हैं. पौधा व उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए टेंडर पूरा हो चुका है. उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय संवेदक का चयन हो गया है. निर्देश दिया जा चुका है. पौधा उपलब्ध कराने के लिए जामताड़ा की राखी नर्सरी का चयन हुआ है. पौधे उपलब्ध कराने काे उससे पत्राचार किया गया है. जल्द ही प्रखंड में पौधे आ जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel