गांधीनगर, बेरमो स्टेशन क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता हरे कृष्णा सिंह और प्रमिला देवी के पुत्र विशाल कुमार सिंह एसएससी सीपीओ (सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन) की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. सीआरपीएफ में उन्हें इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति मिलने की संभावना है. विशाल के पिता ने बताया कि 20 अक्टूबर को फाइनल रिजल्ट आया है. विशाल की सफलता पर माता-पिता के अलावे चाचा राजकिशोर सिंह, भाई विकास सिंह , विश्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह ,बहन ज्योति कुमारी, काजल कुमारी काफी प्रसन्न हैं. विशाल की स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया से हुई है. एनडीए की लिखित परीक्षा में सफल हुए थे, लेकिन मेडिकल में पिछड़ गये थे. विशाल की सफलता पर शोषित मुक्ति वाहिनी के प्रमुख सुबोध सिंह पवार, कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह , शोमुवा के अध्यक्ष श्याम मुंडा, शिबू चक्रवर्ती, सलाहकार जयनाथ तांती, राकेश नायक, अविनाश सिन्हा, राजेश पासवान, सरोज कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

