बोकारो थर्मल. छठ महापर्व काे लेकर बोकारो थर्मल स्थित सब्जी बाजार के थोक और खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने प्रत्येक वर्ष की भांति शुक्रवार को व्रतियों के बीच कद्दू का नि:शुल्क वितरण किया. थोक विक्रेता वीरेंद्र साहू, रंजीत कुमार और नागेश्वर साव ने दो-दो कद्दूओं का वितरण किया. खुदरा विक्रेता सुरेंद्र साव और चंदन कुमार साव ने भी कद्दू बांटे. दुकानदारों ने कहा कि शनिवार को भी कद्दू का वितरण किया जायेगा.
प्रबंधन ने पेयजलापूर्ति को लेकर की विशेष व्यवस्था
छठ पूजा को लेकर बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से डीवीसी कॉलोनी और आसपास के एरिया में जलापूर्ति को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. कॉलोनी एवं आसपास के एरिया में 27 अक्तूबर को सुबह छह बजे, साढ़े 11 बजे, दोपहर ढाई बजे व शाम साढ़े सात बजे तथा 28 अक्तूबर को रात तीन बजे, सुबह आठ बजे, दोपहर एक बजे व शाम छह बजे पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. डीवीसी सिविल के वरीय प्रबंधक सरफराज शेख ने यह सूचना दी है. प्रबंधन द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था पहली बार किये जाने से लोगों में हर्ष है.गोमिया के घाट पर पहली बार होगी गंगा आरती
ललपनिया. गोमिया में बोकारो नदी छठ घाट पर स्व सुगिया देवी फाउंडेशन के सहयोग से पहली बार गंगा आरती का भव्य आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रमों को लेकर समिति के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, थाना प्रभारी रवि कुमार ने घाट का निरीक्षण किया और तैयारी का जायजा लिया. फाउंडेशन के अध्यक्ष दिवेश यादव ने कहा कि गंगा आरती के लिए अयोध्या और बनारस के पंडित आयेंगे. मौके पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष भरत सिंह यादव, कोषाध्यक्ष मंटू पासवान, सचिव उमेश कुमार, उपसचिव महेश पासवान, उप कोषाध्यक्ष बबलू जायसवाल, राजकुमार यादव, अंकुश भंडारी, विजय करमाली, रंजीत करमाली, बंटी जायसवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

