बोकारो. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को सेक्टर 04 स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने प्रदर्शन किया गया. ग्राहक सेवा में सुधार के लिए सभी संवर्ग में समुचित बहाली, बैंक प्रबंधन द्वारा लगातार द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन, सप्ताह में पांच कार्यदिवस समेत अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में नारा लगाया. आंदोलन 24 व 25 मार्च को आहुत अखिल भारतीय बैंक हड़ताल के समर्थन में किया गया था. यूनियन के जिला उप संयोजक राघव सिंह ने कहा कि बैंकों में कर्मचारियों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है. इससे एक तरफ ग्राहक सेवा बाधित हो रहा है, वहीं कार्यरत कर्मचारियों पर काम का अत्यधिक बोझ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कर्मी तनाव में जीने को वह अभिशप्त हो गए हैं. कहा कि मांगों पर जल्द से जल्द ध्यान नहीं दिया गया तथा साथ ही डीएफएस के द्वारा बैंकों में अनावश्य हस्तक्षेप को बंद नहीं किया गया तो 24 व 25 मार्च 2025 को दो दिवसीय हड़ताल तो होगी. वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन बैंक हित, ग्राहक हित एवं कर्मचारी हितों के रक्षार्थ किया जा रहा है. मौके पर राजेश कुमार ओझा, विभाष झा, राजेश श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, वरुण कुमार, मिथिलेश कुमार, राकेश मिश्रा, अवधेश प्रसाद, दिलीप कुमार, रजनीश कुमार, नीरज तिवारी, माणिक दास, अरुण कुमार, प्रशांत कुमार, विवेक ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है