UG NEET 2021 Exam Date, रांची न्यूज : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजी नीट 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऑफलाइन परीक्षा 12 सितंबर को होगी. झारखंड के चार जिले रांची, बोकारो, जमशेदपुर और हजारीबाग में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कोरोना महामारी के बीच ऑफलाइन परीक्षा सोशल डिस्टैंसिंग के साथ होगी. इस परीक्षा में राज्यभर के करीब 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. विद्यार्थियों व अभिभावकों को परीक्षा केंद्र पर मास्क, ग्लव्स पहन कर आने का निर्देश दिया गया है.
झारखंड की राजधानी रांची में 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. डीएवी हेहल, डीएवी गांधीनगर, डीएवी बरियातू, डीएवी कपिलदेव, डीएवी पुंदाग, डीपीएस रांची, केराली स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर, ऑक्सफोर्ड स्कूल, सुरेंद्रनाथ सेटेनरी स्कूल, लोयला कॉन्वेंट स्कूल, आर्मी स्कूल टेंडर हार्ट स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, सरला बिरला स्कूल, कैब्रियन स्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत अन्य केंद्रों पर परीक्षा होगी.
Also Read: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का ये नजारा आपने देखा
नीट 2021 की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश सुबह 11:40 बजे से दिया जायेगा. एडमिट कार्ड वेबसाइट https:// neet.nta.nic.in से हासिल कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के क्रम में विद्यार्थियों को अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि की जानकारी देनी होगी.
Also Read: धनबाद जज हत्याकांड : सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट से झारखंड हाईकोर्ट क्यों हुआ असंतुष्ट
नीट प्रवेश परीक्षा के विशेषज्ञ पंकज सिंह ने बताया कि केंद्र पर विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र (आधार कार्ड) व फॉर्म में उपलब्ध किये गये पासपोर्ट साइज फोटो की दो कॉपी ले जाना होगा. परीक्षा के दौरान घोषणा पत्र साथ ले जाना होगा. इसमें फॉर्म में उपलब्ध किये गये पासपोर्ट साइज फोटो (कलर) के साथ विद्यार्थियों को परीक्षक के सामने हस्ताक्षर व अन्य प्रक्रिया पूरी करनी होगी. परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी बोतल में पानी व सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति होगी. केंद्र पर डिजिटल उपकरण, पर्स, ज्वेलरी व अन्य उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी. विद्यार्थियों व अभिभावकों को परीक्षा केंद्र पर मास्क, ग्लव्स पहन कर आने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: बोकारो का लुगू पहाड़ होगा जैव विविधता क्षेत्र घोषित, झारखंड जैव विविधता पर्षद की ये है तैयारी
Posted By : Guru Swarup Mishra

