पहली घटना वन विभाग के मुख्य द्वार के पास स्थित सुंदर वन लाइन होटल के पास रविवार को दिन के करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन ने पैदल अपने घर पुरनापानी जा रहे युवक हराधन बेदिया 35 वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह घायल हो गया. पीसीआर वैन ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ रीता कुमारी ने प्राथमिक उपचार की.
दूसरी घटना पेटरवार-तेनु मुख्य पथ की
सड़क दुर्घटना की दूसरी घटना पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना गांव के निकट रविवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे हुई. जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि जिले के कसमार थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार महतो 35 वर्ष एक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था तभी ओरदाना गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने घायल युवक को सीएचसी पेटरवार में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

