27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

Bokaro News : नावाडीह-फुसरो मुख्य सड़क में चपरी के पास एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.

बेरमो, नावाडीह-फुसरो मुख्य सड़क में चपरी के पास रविवार की सुबह सीमेंट लदे एक ट्रक (जेएच 02 एएन 9342) की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. इसमें गिरिडीह जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरटांड़ हंडाडीह निवासी समसुल अंसारी का पुत्र 27 वर्षीय मो सलमान अंसारी और पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरेंद्रपुर करहरपुर निवासी मो मुख्तार अंसारी का पुत्र 23 वर्षीय मो आरिफ अंसारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों बालीडीह से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान चपरी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये. ट्रक इतनी स्पीड में थी कि बाइक को एक किमी तक घसीट कर ले गया. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरे युवक ने बीजीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इधर, दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों से बात कर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel