10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमानी बिजली से हुई शॉर्ट सर्किट से दो युवक झुलसे

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत के पोरदाग गांव की घटना

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत के पोरदाग गांव में शनिवार की दोपहर दो बजे आसमानी बिजली से हुई शॉर्ट सर्किट से दो युवक झुलस कर घायल हो गए. दोनों घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने प्राथमिक उपचार किया. बताया जाता है कि सदमाकला पंचायत के पोरदाग गांव निवासी विष्णु कुमार महतो (23 वर्ष) शनिवार को अपने घर में बिजली उपकरण से खाना बनाने के लिए कड़ाही चढ़ाया ही था कि आसमानी बिजली कड़कने के कारण शॉर्ट सर्किट से कड़ाही में रखे तेल में अचानक आग लग गयी. कड़ाही में आग लगते देख उसने मदद के लिए पड़ोसियों को आवाज दी. इसी बीच उसकी मदद करने आये सिकंदर कुमार महतो (25 वर्ष) का बीच-बचाव में पैर जल गया और विष्णु कुमार महतो का हाथ जल गया. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. दोनों युवक खतरे से बाहर बताए जाते है. राशन गोदाम से लाखों का सामान चोरी जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़मोहनपुर पंचायत स्थित एक गोदाम में शुक्रवार की रात लाखों रुपये के सामान की चोरी हो गयी. चोरी की सूचना मिलने पर जरीडीह पुलिस पहुंची व घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार पंचायत निवासी अमन आंनद का राशन का गोदाम है. गोदाम घर के पास ही हैं. आनंद शनिवार की सुबह गोदाम पहुंचे, तो चोरी की जानकारी हुई. देखा तो कई सामान गायब थे. आंनद ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने सतू, सोर्स, निम्की, बिस्कुट समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें