पीसीपीएनडीटी के तहत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अगुवाई में शनिवार को चास बोकारो के दो अल्ट्रा साउंड सेंटर की जांच की गयी. जांच के दौरान बोकारो के सरजी सेंटर व चास योधाडीह मोड स्थित कुमार डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की गयी. सदर उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह ने बताया कि पीसीपीएनडीटी को लेकर रूटीन जांच की गयी. जांच के क्रम में देखा गया कि सेंटर द्वारा हर माह फॉर्म एफ भरा जाता है या नहीं. रजिस्टर से मरीज के इंट्री का भी मिलान किया गया. सभी सेंटर के संचालक को हिदायत दी गयी कि पीसीपीएनडीटी के नियम को सख्ती से पालन करना है. लापरवाही करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. जांच टीम में कंचन कुमारी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

