21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जंगल से दो एसएलआर व भारी मात्रा में कारतूस बरामद

Bokaro News : बोकारो जिले के मुरपा जंगल में नक्सली द्वारा छुपाये गये हथियार, कारतूस व अन्य सामान सुरक्षा बलों ने बरामद किये हैं.

ललपनिया, बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत बड़कीसिधावारा पंचायत के मुरपा जंगल में नक्सली द्वारा छुपाये गये हथियार, कारतूस व अन्य सामान सुरक्षा बलों ने बरामद किये हैं. सोमवार को बोकारो और हजारीबाग जिला पुलिस व सीआरपीएफ 154 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में दो एसएलआर, एसएलआर की 233 गोलियां, एसएलआर की छह खाली मैगजीन, पांच चतकबरा मैगजीन पोच, तीन फुल थ्रो और दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए.

यह कार्रवाई पकड़े गये नक्सली भोला कोड़ा की निशानदेही पर की गयी. कार्रवाई में हजारीबाग बड़कागांव के डीएसपी पवन कुमार और गोमिया सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के अलावा 154 बटालियन के अभिनव अन्न द्वितीय कमान, चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा, जानू कुमार, बड़कागांव के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, झारखंड सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

नक्सलियों ने छुपाये थे ये हथियार

बोकारो पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को बीरसेन उर्फ चंचल के दस्ते के साथ बिरहोरडेरा जंगल में हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये थे. परवेज, बीरसेन, भोला कोड़ा और फूलचंद मांझी आदि नक्सली बच कर भाग गये थे. भागने के क्रम में फूलचंद मांझी ने दो एसएलआर और मैगजीन मुरपा जंगल में छिपा दिया था. भोला कोड़ा ट्रेन से अभयपुर आ गया. इसके बाद अपने घर मुंगेर गया और बाद में मुंगेर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. उसे हजारीबाग पुलिस रिमांड पर लायी थी. भोला मुंगेर के पेसरा थाना क्षेत्र के लडैयाटांड़ का रहनेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel