Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटियाली पूर्वी के घटियाली गांव निवासी पिता-पुत्र महावीर मांझी(62 वर्ष) और रामधन मांझी (25 वर्ष) बाइक से रविवार की सुबह लगभग पांच बजे मजदूरी के काम से झोपरो जा रहे थे. इस बीच घटियाली और मोहनडीह के बीच विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात पिकअप वैन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटियाली निवासी महावीर मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पुत्र रामधन मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिता-पुत्र दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवनयापन करते थे. घटना के बाद पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश साव एवं पंचायत समिति सदस्य धनंजय कर सहित अन्य लोगों ने घायल रामधन मांझी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की खबर मिलते ही घटियाली और अन्य गांवों के लोगों ने पुलिस शव उठाने के पहले आकस्मिक दुर्घटना में मौत के लिए सरकारी प्रावधान के अनुसार दाह संस्कार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे. इस संबंध में घटनास्थल पर उपस्थित पूर्व जिप सदस्य संजय कुमार तथा सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार दुबे ने चास सीओ से संपर्क किया. सीओ के सरकारी मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया. इस संबंध में पिंड्राजोरा पुलिस अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. घटना की सूचना पाकर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार झा, पूर्व मुखिया विनोद घोषाल, सुमित कुमार दास, उत्तम बाउरी अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया तथा ढांढ़स बंधाया.
ट्रेलर की चपेट में आकर ग्वालडीह के युवक की मौत :
दूसरी घटना शनिवार की देर रात 12 बजे एनएच 32 संथालडीह काजू जंगल के समीप घटी. यहां पिंड्राजोरा पंचायत के ग्वालडीह गांव निवासी बाइक सवार साधन गोप(20 वर्ष) अज्ञात ट्रेलर चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक अपने घर से पिंड्राजोरा कीर्तन सुनने की बात कह कर निकाला था. रात्रि गश्ती में निकली पिंड्राजोरा पुलिस को सड़क किनारे जख्मी पड़ा साधन गोप को मिला. सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने उसे सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया. बीजीएच के चिकित्सकों ने जांच के बाद साधन को मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है