21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नावाडीह में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

Bokaro News : नावाडीह में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ.

नावाडीह, मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा नावाडीह में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ. 400 मीटर की दौड़ में नागेश्वर सिंह, भास्कर कुमार सिंह व आशीष कुमार सिंह, लंबी कूद में सानीलाल मरांडी, नरेश सोरेन व इनायत हुसैन रहे. फुटबॉल प्रतियोगिता में गुंजरडीह की टीम विजेता व कंचनपुर कि टीम उप विजेता रही. लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में नावाडीह की टीम विजेता व बंदियो की टीम उप विजेता रही. 200 मीटर दौड़ में डोली कुमारी, अंजलि कुमारी व पूनम कुमारी, रस्सी कूद में सावित्री कुमारी, अंजली कुमारी व मीना कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. विजेताओं को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार, बीडीओ प्रशांत हेंब्रम, थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी व समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने पुरस्कृत किया. मौके पर अनवर अंसारी, प्रेम कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार, मदन कुमार, जगदीश महतो, बासुदेव मरांडी, रोहित महतो, मनोज टुडू, संजय कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे.

पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आज से

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में मंगलवार से पांच दिवसीय दिवाली धमाका क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी. उद्घाटन डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया करेंगे. आयोजन कमेटी में अध्यक्ष राजेश चौधरी, सचिव कार्तिक तथा कोषाध्यक्ष संतोष, अशोक व महेश कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel