कथारा. गोमिया-फुसरो मुख्य सड़क पर कथारा जूनियर डीएवी स्कूल के पास शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को केएम मेमोरियल अस्पताल चास और एक को रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार एक बाइक में कथारा चार नंबर कॉलोनी के कार्तिक कुमार (25) व राजकुमार भुइयां (29) और दूसरी बाइक में साड़म मड़ई टोला के अरविंद राम (32) व अनीश कुमार( 29) सवार थे. अनीश को मामूली चोट आयी है.
दुर्घटना में महिला सीसीएल कर्मी का पैर टूटा
बोकारो थर्मल. सीसीएल गोविंदपुर परियोजना में कार्यरत गोविंदपुर बस्ती निवासी गायत्री देवी का पैर सड़क दुर्घटना में टूट गया. घटना शनिवार दोपहर की है. वह ड्यूटी से घर लौट रही थी. पीछे से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी. महिला को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीसीएल करगली अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है