दोनों आरोपी पांच साल से फरार चल रहे थे. रविवार को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के समीप दोनों देखे गये हैं. इसके बाद टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुअनि अजय कुमार राय, पुअनि अविनाश कुमार गौतम, पुअनि शशिकांत ठाकुर, सअनि सुभाष मुर्मू, आरक्षी मारियानूस जोजो, लालदेव ने पंप के समीप घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर दिया. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
कॉलेज के लिए घर से निकली गायब लड़की दिल्ली से बरामद
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के एलएच मोड सोनाटाड़ से तीन माह पहले कॉलेज के निकली लापता बालिका को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर रविवार को परिजनों को सौप दिया है. इस संबंध में सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने बताया कि सोनाटांड़ निवासी विजय पांडे ने 16 अगस्त को बीएस सिटी थाना में अपनी भतीजी के गायब होने की प्राथमिक की दर्ज करायी थी. बताया था कि 14 अगस्त को भतीजी कॉलेज जाने के लिए घर से निकली. इसके बाद घर वापस नहीं लौटी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसपी हरविंदर सिंह ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. इसमें सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुअनि शशिकांत कुमार आरक्षी पवन गोस्वामी को शामिल किया गया टेक्निकल सेल व मानवीय सूचना के आधार पर बालिका को दिल्ली से बरामद कर बोकारो वापस लाया गया. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया.मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस
बोकारो. सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सेक्टर फोर-डी स्थित रविदास मोड़ पर शनिवार की शाम दो गुट के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. घटना को लेकर रविवार को दोनों गुट ने सेक्टर 4 थाना में परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया. पहला मामला विकास कुमार घांसी ने विजय झा सहित अज्ञात पर दर्ज कराया है, जबकि दूसरा मामला विजय झा ने विकास कुमार घांसी सहित अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. दोनों गुट के बीच किसी पुराने मामले को लाकर बकझक हुई थी. जो मारपीट में तब्दील हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

